इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Weather Updates Today : पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। भारत मौसम विभाग ने आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान 25 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
(Weather Updates Today)
वेदरमैन के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज भी बारिश हुई , जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश बरसात की संभावना जताई गई है।
रोजाना की तरह आज भी कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है। बल्कि कई राज्यों में बारिश हो रही है। आज पश्चिमी हिमालय में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।
पंजाब, असम, मेघालय में भी बारिश के आसार हैं। skymetweather के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, केरल आदि में आज हल्की बारिश हो रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई। वहीं, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश व बर्फबारी हुई।
(Weather Updates Today)
Also Read : NCP Leader Nawab Malik Admitted to Hospital : नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती, ईडी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत