Varanasi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। जहां से उन्होंने गाजीपुर जाकर जनसभा को संबोद्धित किया। कल शाम को वाराणसी वापस आए तो दर्शन-पूजन के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने अस्सी स्थित पप्पू के चाय के अड़ी पर चाय की चुस्की भी ली। बता दें कि ये वही चाय की अड़ी है जहाँ 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने चाय की चुस्की ली थी। बड़ी बात ये है कि अखिलेश ने चाय वाले से पूछा कि आपके दुकान में सपा वालों का पोस्टर नहीं दिख रहा है। इस पर दुकानदार ने मजाकिया जवाब दिया।
लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर खासा सक्रिय नजर आए। शाम को बनारस वापस आते ही वो जहां रविन्द्रपुरी स्थित एक परिवार में शोक सांत्वना देने पहुचें तो देर रात संकट मोचन मन्दिर में अपनी हाजिरी भी लगाई। अखिलेश यादव का काफिला इसके बाद सीधे अस्सी स्थित पप्पू के अड़ी पर पहुँचा जहाँ उन्होंने मसाले वाली चाय की चुस्की ली। चाय पीने के दौरान अखिलेश यादव ने चाय वाले से पूछा कि इस दुकान पर सपा वालों की पोस्टर नजर नही आ रहे हैं। ऐसा अखिलेश को इसलिए पूछना पड़ा क्योंकि दुकान पर पीएम मोदी समेत अलग अलग बीजेपी नेताओं के चाय पीते हुए की पोस्टर नजर आ रही थे।
अखिलेश चाय पीकर वहां से निकले तो चाय वाले का बयान खासा चर्चा में आ गया। चाय वाले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश जी चाय पीने आए थे, मोदी है तो मुमकिन है। बता दें कि 2022 के बाद से पप्पू के अड़ी की चाय की दुकान को बनारस में पीएम मोदी की चाय की अड़ी कहा जाता है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चाय की अड़ी पर बैठने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने यहां पर बकायदा बैठक लगाते हुए चाय की चुस्की का आनंद लिया था।
ये भी पढ़ें- GIS 2023 : इंवेस्टर्स समिट से पहले दुल्हन की तरह सजी राजधानी लखनऊ की सड़के, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम