होम / एक्सप्रेस-वे के सहारे के अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके बनाए रास्ते में धंस जाती हैं गाड़ियां

एक्सप्रेस-वे के सहारे के अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके बनाए रास्ते में धंस जाती हैं गाड़ियां

• LAST UPDATED : February 28, 2023

लखनऊ: आज विधानभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर प्रहार किया। अखिलेश ने सरकार पर चुन चुन कर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष ने एक्सप्रेस-वे , जीआईएस सम्मेलन एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि टाई पहनकर लोगों ने GIS में लंच कर लिया।

  • हवा में साइन हुए 19 हजार एमओयू
  • एक्सप्रेस वें पर धंस रही गाड़ियां
  • चिकित्सा व्यावस्था पर सवाल

हवा में साइन हुए 19 हजार एमओयू

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि निवेशक कम पड़ गए तो फ्री फूड कूपन बांट दिए।उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र का क्या हाल है सरकार को नहीं पता है। सरकार किस दिशा में काम कर रही है उसे ही नही पता है। सरकार किसी फसल की एमएसपी नहीं दे रही है। 19 हजार एमओयू हवा में साइन किए गए। बुनकरों को मिलने वाली सुविधाएं छीन ली गईं।

एक्सप्रेस वें पर धंस रही गाड़ियां

सपा प्रमुख ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के सहारे सरकार घेरने का काम किया। अखिलेश ने कहा कि अमेरिका ने सड़क बनाए, सड़कों ने अमेरिका बनाया। इनके बनाए एक्सप्रेस-वे में गाड़ी अंदर चली गई। PWD विभाग अपना बजट नहीं खर्च कर पाया। 27,770 करोड़ में सिर्फ 7 हजार करोड़ खर्च किया।

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आपके डबल इंजन आपस में टकरा गए हैं क्या? पूर्व सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि 6 साल में स्टेट बजट से कौन सी रोड बनाई गई।कौन-कौन सी 4 लेन रोड बनाई गई। क्या-क्या शिलान्यास कर उद्घाटन किया।

चिकित्सा व्यावस्था पर सवाल

हाल ही में शिवपाल ने प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य चरमरा गई है। अखिलेश ने भी आज सदन में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल किया। अखिलेश ने कहा कि एंबुलेंस के बिना मरीज दम तोड़ देते हैं। मेदांता अस्पताल नेताजी, समाजवादी सरकार की देन है। डिप्टी सीएम अस्पताल में छापा मारते हैं। सारा पैसा तो वित्त मंत्री के पास रखा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गलत नंबर मिला रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को बजट ही नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- UP Politics: सदन में अखिलेश की गरज, कहा- प्रदेश के पास स्थाई DGP तक नहीं, सरकार बातों और भाषण से चल रही

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox