India News(इंडिया न्यूज़),Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) के 56वें मैच में भदोही जिले के यशस्वी जायसवाल ने वो कारनामा किया जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। अगर आपने गुरूवार का मुकाबला देखा होगा तो आपने ये भी देखा होगा कि जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के खिलाफ इस मैच में जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की। इसमें सबसे बड़ी बात अर्धशतक जड़ने तक उन्होंने 400 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखा।
तूफानी बल्लेबाजी को देख जायसवाल के परिजनों में खुशी की लहर है तो वहीं पूरे गांव में लोग खुश नज़र आए। सभी की चाहत थी कि जायसवाल आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाए लेकिन केकेआर का स्कोर कम होने के कारण ऐसा हो न सका। बता दें कि 13 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन की तूफानी पारी खेल डाली।
इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह लंबे छक्के भी लगाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने उनकी खूब सराहना की है। यशस्वी मूल रूप से भदोही जिले के सुरियांवा निवासी हैं। पिता भूपेंद्र जायसवाल और मां कंचन दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात अपने लाल का कारनामा देख खुशी से झूम उठे।