Yogi Government 2.0: बीजेपी सरकार के प्रदेश में दूसरे कार्यकाल का आज पहला वर्ष है। बीजेपी इस खास दिन को और खास बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी ने प्रत्येक जिले में खास आयोजन किया है। वहीं प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री अलग-अलग स्थानों पर लोगों के बीच सरकार के कामों का लेखा जोखा रख रहे हैं। सरकार अपने उपलब्धियों को गिनाने के लिए लोगों के बीच जा रही है।
सीएम योगी ने भी आज के खास दिन पर पीसी की और सरकार के कामों को गिनाया। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लोगों के लिए काम कर रही है। सीएम ने कहा कि आज किसी भी योजना को लोगों तक पहुंचने में वक्त नहीं लगता।
सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष है। सीएम योगी ने प्रदेश के सीएम के तौर पर 6 साल का कार्यकल पूरा किया है। सीएम ने आज राजधानी में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम ने कहा कि ‘आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से सब हो पाया है। गृहमंत्री, रक्षामंत्री सभी केंद्रीय मंत्रियों का धन्यवाद।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की उत्तर प्रदेश सरकार के लोक-कल्याण एवं विकास को समर्पित 01 साल पूर्ण होने पर सम्मानित पत्रकार साथियों से संवाद…
https://t.co/Hf5IJrcjcy— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 25, 2023
सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी का विकास हो रहा है। 6 साल पहले उत्तर प्रदेश कहां था, सब जानते हैं। आज उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब BJP ने बता दिया। हर स्तर पर प्रयास के परिणाम सबके सामने हैं। आज उत्तर प्रदेश की पहचान अलग हुई है।
उन्होंने कहा कि 10 सेक्टर पर हमारी पूरी टीम ने काम किया है। कोरोना के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की। लोग कहते थे यहां परिवारवाद है अपराध है लेकिन 6 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। 14 लाख कन्याओं को सीएम कन्या योजना का लाभ मिल रहा है। यूपी ने MSME में पूरे देश में धूम मचा दी है। हस्तशिल्पियों को नई पहचान दिला रहे हैं। सभी जनपद के लोगों को नौकरी मिल रही। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पुलिस भर्ती पारदर्शी तरीके से पूरी हो रही है। यूपी का हर नौजवान मेरे परिवार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट लागू किया गया।
सीएम योगी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए लगातार अच्छे प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक लैब की स्थापना हुई है। SDRF का गठन, आज डीएम जिलों में अपना कार्यकाल पूरा करते हैं, पहले ताश के पत्तों की तरह हटा दिए जाते थे, गंगा एक्सप्रेस-वे पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, प्रयागराज कुंभ के पहले काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हर जिला मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़ने का काम, पांच शहरों में मेट्रो चल रही है।
Also Read: UP Politics: डबल इंजन सरकार के 6 साल से कर रही सिर्फ महंगे प्रचार, मायावती का बीजेपी पर कड़ा प्रहार