इंडिया न्यूज, बागपत।
Yogi Reached Baghpat and Blessed the Bride and Groom : सीएम योगी आदित्यनाथ आज बागपत के रमाला थानाक्षेत्र के बासौली गांव में सांसद डॉ.सत्यपाल सिंह के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे। समारोह में गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह और देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पगड़ी पहनाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, आचार्य बालकृषण आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही प्रशासन ने रातों-रात सड़कें बनवा दीं। गांव पूरी तरह चमका दिया। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के अलावा मेघालय व केरल के राज्यपाल का कार्यक्रम भी प्रशासन को मिला था। ये सभी बासौली गांव में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के बेटे प्रकेत आर्य के रिसेप्शन में शामिल होने पहुंच रहे हैं। इसके चलते प्रशासन ने बासौली के आसपास सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया।
जिवाना टोल से बासौली गांव तक करीब दो किमी की सड़क को रातोंरात बनाया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से बरवाला होते हुए बासौली गांव तक करीब तीन किमी सड़क बनाई गई है। बासौली गांव के बीच से निकल रही नहर के किनारे चार किमी सड़क बनाई गई है। इसके साथ ही बासौली के सभी रास्तों की सफाई करा दी है।
(Yogi Reached Baghpat and Blessed the Bride and Groom)
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना