इंडिया न्यूज, जबलपुर।
जबलपुर में पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में शामिल एक युवक की दौड़ने के बाद मौत हो गई। युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रांझी थाना प्रभारी के अनुसार एसएएफ में चल रही आरक्षक शारीरिक परीक्षा का बुधवार को तीसरा दिन है। सिवनी के खेड़ा निवासी नरेंद्र कुमार गौतम (22) इसमें शामिल होने के लिए जबलपुर के रांझी पहुंचे थे।
करीब 800 मीटर की दौड़ के बाद अचानक नरेंद्र की तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई। नरेंद्र दौड़ने के बाद लेट गया, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। युवक की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल रांझी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे विक्टोरिया रैफर किया गया, इसके बाद उसे जबलपुर हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक अपने पिता शंकर लाल गौतम के साथ परीक्षा देने आया था।
यह भी पढ़ेंः नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस