India News(इंडिया न्यूज़),Ayodhya: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है। जिसे लेकर पूरे देश में इसका भारी उल्लास देखने को मिल रहा है। भारत के साथ-साथ ऐसा ही उत्साह अमेरिका में भी रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अमेरिका में महीने भर तक इसका उल्लास मनाया जाएगा। शनिवार को इस उत्सव की शुरुआत एक विशाल कार्यालय से हुई। वॉशिंगटन डीसी के ऊपरी क्षेत्रों में कार्यालय निकल गई।
#WATCH | Hindu Americans in the Washington, DC area organized a mini car and bike rally at a local Hindu Temple, Shri Bhakta Anjaneya Temple in the street 'Ayodhya Way' to celebrate the upcoming Pran Pratishtha' at the Ayodhya Ram Temple pic.twitter.com/6EQQ1yHHwp
— ANI (@ANI) December 16, 2023
अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग शनिवार को मैरीलैंड के नजदीक स्थित फ्रेडरिक सिटी में श्री भक्त आंजनेय मंदिर में इकट्ठा हुए और राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में कार से रैली निकाली। इस पर अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने बताया कि 500 वर्षों से हिंदुओं के कड़े संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन होने जा रहा है। इस खास अवसर पर हम अमेरिका में भी उल्लास मनाएगें। 20 जनवरी 2024 को वॉशिंगटन, डीसी इलाके में तकरीबन 1000 हिंदू परिवारों के साथ इसका जश्न मनाया जाएगा।
ALSO READ: