India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Election : पाकिस्तान में आम चुनाव कराए जा रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही मतदान हो रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan Election) के खैबर पख्तूनख्वा इलाके से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में जारी आम चुनाव के बीच गुरुवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 5 जवानों के मारे जाने की खबर है।
खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में आतंकियों ने पुलिस मोबाइल वैन को निशाना बनाया है। आतंकियों ने पहले IED ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। बता दें कि इस आतंकी हमले में 5 पुलिस के जवानें की मौत हो गई है और 2 अन्य घायल हुए हैं। वहीं, विस्फोटक से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
इससे पहले भी पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था। चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग सुबह शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। इन चुनाव में देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान के मद्देनजर आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
ALSO READ:-
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…