Tuesday, July 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकानपुरIrfan Solanki: कानपुर पुलिस के हाथ खाली, नहीं मिल रही मोबाइल की...

Irfan Solanki: कानपुर पुलिस के हाथ खाली, नहीं मिल रही मोबाइल की लोकेशन

- Advertisement -

Irfan Solanki

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, कानपुर: सोलंकी भाई मामले में कानपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस को सोलांरी ब्रदर्स की लोकेशन नहीं मिल रही है। बीती बुधवार को विधायक इरफान सोलंकी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचा था। जहां पर उसने फर्जी फसाए जाने की बात कही थी। पुलिस के मुताबिक विधायक और उनके भाई दोनों के मोबाइल फाेन स्विच ऑफ हैं। फिलहाल पुलिस के पास लोकेशन नहीं है, पुलिस की टीम सपा विधायक और उनके भाई की तलाश कर रही हैं।

झोपड़ी में आग लगाने का आरोप
जाजमऊ में प्लाट पर स्वामित्व को लेकर विवाद में झोपड़ी में आग लगाने और धमकाने का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय और विधायक के सरकारी आवास पर दबिश दी लेकिन खाली हाथ ही लौटी। विधायक और उनके भाई के मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं।

ये था पूरा मामला
बता दें कि नजीर फातिमा ने झोपड़ी में आग लगाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार की देर रात जाजमऊ पुलिस ने विधायक के घर पर दबिश दी थी लेकिन विधायक नहीं मिले थे।

एसओ को लापरवाही के चलते हटाया गया
इसी मामले लापरवाही पर हटाए गए अभिषक की जगह पर जाजमऊ थाना प्रभारी बनाए गए अशोक कुमार दुबे ने बताया कि विधायक और उनके भाई की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस की एक टीम सपा मुख्यालय पर पहुंची थी। यहां जानकारी मिली कि विधायक कुछ देर रुके एक-दो लोगों से बातचीत की और चले गए।

यह भी पढे़ं- UP News: अतीक अहमद को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, गुर्गों की जमानत याचिका को किया खारिज – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular