Tuesday, July 2, 2024
HomeGovernment ActionJaunpur News: निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट, पुलिस द्वारा संवेदनशील...

Jaunpur News: निकाय चुनाव को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट, पुलिस द्वारा संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Government administration alert regarding body elections) जौनपुर निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही जौनपुर शासन और प्रशासन पुलिस एक्शन में आ गई है। इसके साथ ही तमाम संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए हैं। और जोनल मजिस्ट्रेट की टीम गठित कर दी गई है।

खबर में खास:-

  • निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते जौनपुर पुलिस एक्शन में
  • तमाम संवेदनशील जगह को चिन्हित किए गए
  • सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग

तमाम संवेदनशील जगह को चिन्हित किए गए

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते
जौनपुर निकाय चुनाव की तारीख तय होने के बाद जौनपुर शासन और प्रशासन पुलिस एक्शन में आ गई है। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि तमाम संवेदनशील जगह चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा निकाय चुनाव में कोई भी शरारती तत्व किसी भी तरह उसे बख्सा नहीं जाएगा।

सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग

वहीं, तमाम ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, जो अराजकता फैला सकते हैं। उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। बता दें, लगातार जौनपुर पुलिस पैदल गस्त कराकर व सभी होटल बीयर बार की दुकानों पर चेकिंग कर रही है और सभी को सख्त हिदायत भी दिया जा रहा है कि कोई भी दुकान पर या होटलों पर अवैध शराब बिक्री नहीं किया जाएगा। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा थाना प्रभारी आदेश त्यागी अपनी पुलिस टीम के साथ जगह-जगह गस्त कर रहे हैं। जो क्षेत्र संवेदनशील है वहां पर पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

Also Read: Uttarakhand News: शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे CM धामी, पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात थे शहीद टीकम सिंह नेगी

 

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular