Tuesday, July 2, 2024
HomeBreaking NewsJayant Chaudhary : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतरे जयंत...

Jayant Chaudhary : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतरे जयंत चौधरी, नई रणनीति से किस पार्टी की बढ़ेंगी मुश्किलें

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Jayant Chaudhary, पश्चिमी यूपी : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टयों ने खास तैयारी कर ली है।

पश्चिमी यूपी में जड़े मजबूत करने की तैयारी

इसी बीच आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी यूपी अपनी जड़े मजबूत करना चाहते है।

जयंत (Jayant Chaudhary Samrasta Abhiyan ) के दादा चौधरी चरण सिंह और उनके पिता अजित ने जिस जनाधार को बनाया था उसे पिछले कुछ समय ऱाष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने खो दिया है।

हर गांव तक पहुंचेंगे जयंत

जनाधार बढ़ाने को लेकर जयंत 1500 गांवों का संकल्प लेकर निकले है। जयंत हर गांव तक पहुंचना चाहते है। समाजवादी पार्टी से 2022 के चुनाव में आरएलडी ने गठबंधन किया था पर इस यात्रा पर जयंत अकेले ही निकले है।

समरसता अभियान पर निकले जयंत

ऱाष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने इस अभियान को समरसता अभियान नाम रखा है। 1500 में से 140 का दौरा जयंत पूरा कर चुके है।

एक तरफ तो वह उन्हें बीजेपी से लड़ने वही वह बिना गठबंधन अपने दम पर अपना खोया जनाधार पाने कि कोशिश कर रहे है।

जाट-मुस्लिम गठबंधन पर दिया विशेष ध्यान

जयंत चौधरी अपने पुराने जाट-मुस्लिम गठबंधन पर मजबूत करने चाहते है। साथ ही वह हर वर्ग की बात भी कर रहे है। निकाय चुनाव में आरएलडी और सपा में दूरी आ गई थी।

अभी वह यह दूरी बरकरार है। बीजेपी ने जयंत ने इस यात्रा पर सवाल उठाए है। बीजपी नेता धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा, जब कवाल कांड हुआ था और गौरव सचिन की हत्या हुई थी तब ये समरसता अभियान क्यों नहीं दिखा था।

Also Read –

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular