होम / होली पर्व को लेकर SDM और CEO द्वारा कोतवाली परिसर में संयुक्त सामाजिक बैठक आयोजित

होली पर्व को लेकर SDM और CEO द्वारा कोतवाली परिसर में संयुक्त सामाजिक बैठक आयोजित

• LAST UPDATED : March 3, 2023

(Joint social meeting organized by SDM and CEO in Kotwali premises regarding Holi festival) लक्सर क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक ने आगामी होली पर्व के त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में कई ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

खबर में खास:-

  • होली पर्व के त्यौहार के मद्देनजर संयुक्त बैठक का आयोजन
  • असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर 
  • होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की

असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर 

क्षेत्र में अवैध शराब सहित हुड़दंग और झगड़े से बचाने के लिए शामिल तमाम गतिविधियों पर लक्सर के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार द्वारा निगरानी रखी जाएगी। अपने अनुभव को साझा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस को बाहरी क्षेत्र से दखल देने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की तुरन्त सूचना दी जानी चाहिए।

होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की

उप जिला मजिस्ट्रेट गोपालराम बिनवाल ने आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील की और कहा कि पुलिस और प्रशासन के अलावा सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कारगर सिद्ध होती है। प्रत्येक नागरिक पर इसका जिम्मा होना चाहिए।

ALSO READ: बीजेपी की शानदार जीत के बाद जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता, जमकर की आतिशबाजी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox