India News (इंडिया न्यूज),2000 Note Exchange: जबसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार के नोट को वापस लेने का फैसला सुनाया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद तब से ही आम जनता में असर दिखने लगा है। न सिर्फ घरों में बल्कि बैंक और बाजार तक इसका असर बड़े पैमाने पर दिख रहा है। अब पॉकेट,पर्स और तिजोरी से निकलकर गुलाबी नोट बैंक और बाजार में की दहलीज तक पहुंचने लगे हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल पेमेंट की सुविधा के चलते लेनदेन की प्रक्रिया आसान हुई है। 23 मई से दो हजार के नोट बदले जाएंगे। लोग इसे नोटबंदी से जोड़कर न देखें। बैंक अधिकारियों के मुताबिक आम जनता के पास बहुत कम संख्या में ही दो हजार के नोट बचे हैं, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
दो हजार के नोट जिस किसी के पास भी है। वे उसे चार महीनों में आराम से बदल सकते हैं। बैंक में एक दिन में दस तो बैंक प्रतिनिधि से एक दिन में चार नोट बदल पाएंगे आप। दो हजार का नोट अभी भी एक वैध धनराशि है जिसे बाजार में बाजार में भी स्वीकार किया जाएगा।
अपने खाते की केवाईसी कराना न भूलें।
अगर अभी तक आपने किसी बैंक में खाता नहीं खुलवया है तो पहचान के लिए कोई और आईडी अपने साथ ले बैंक ले जाएं।
केवाईसी कराने के लिए आधार को पैन कार्ड से लिंक कराएं।