More expensive hotels than Taj-Oberoi are being built in Ayodhya, know how much will be the rent for one day
India News (इंडिया न्यूज़) Ayodhya : उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर का लोगों का कई सालों से इंतजार था। मंदिर के बनने से पहले उसके आप – पास भी विकास तेज हो गया है। मंदिर बनेगा तो वहा एक पर्यटक स्थल बन जायेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर के उद्घाटन के दिन 32 लाख लोग आ सकते है। इसको लेकर प्रशासन काफी एक्टिव हो गई है।
रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है। इस आयोजन को लेकर पहले से ही अयोध्या स्थित ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं।
अयोध्या में आने वाले समय में होटल बिजनेस में बड़ा बूम देखने को मिल सकता है और इसी के मद्देनजर रेडिसन ब्लू और ताज होटल्स चैन फर्म्स वहां अपने होटलों का निर्माण करने का प्लान भी बना रही हैं।
ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट Booking। com और MakeMytrip पर जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए होटल की बुकिंग कराने के लिए लॉगइन कर रहे हैं, तो यहां के अयोध्या के नजदीक फैजाबाद के सिग्नेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel) में 22 जनवरी को एक कमरे का किराया 70,240 रुपये दर्शाया जा रहा है। यही नहीं दूसरे होटलों की बात करें तो यहां मौजूद दि रामायण होटल (the Ramayana Hotel) में एक कमरा करीब 40,000 रुपये प्रति दिन के किराए पर मिल रहा है।
आपको बता दे, नमस्ते अयोध्या होटल में एक दिन के लिए कमरा बुक करने पर आपको इस समय 33,920 रुपये किराए के रूप में देने होंगे। बात करें यहां मौजूद अन्य लग्जरी होटल्स की, तो अयोध्या रेजिडेंसी में किराया 12 से 20 हजार रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा भी कई छोटे-बड़े होटलों में रुकने के लिए
सालों के इंतजार के बाद अब जबकि राम मंदिर की ओपनिंग होने वाली है, तो इसे लेकर होटल व्यवसाय ही नहीं, बल्कि एविएशन सेक्टर भी अयोध्या पर नजर बनाए हुए है। एक ओर जहां विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है।
30 दिसंबर को उद्घाटन उड़ान के बाद 6 जनवरी 2024 से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एयर इंडिया (Air India) बी अब दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी। 30 दिसंबर से पहली फ्लाइट होगी और 16 जनवरी से इस रूट पर रेगुलर सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…