Ayodhya News: (Shaligram Shila, the form of Shri Hari, reached Ayodhya, grand reception): 26 जनवरी को नेपाल से अभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद शिला को अयोध्या के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान यह बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिला और गोरखपुर से होते हुए बुधवार को अयोध्या पहुंची है। इस शालिग्राम शिला का उपयोग राम और जानकी की मूर्तियों के निर्माण के लिए किया जायेगा।
विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शिला को नेपाल से अयोध्या के लिए रवाना किया गया था। नेपाल के जनकरपुर से चलकर श्रीहरि का स्वरूप शालिग्राम शिला बुधवार की शाम को रामनगरी अयोध्या पहुंच गई। राम मंदिर में इसी शिला से भगवान राम और माता सीता की मूर्ति निर्मित की जाएंगे। बता दे, नेपाल की पवित्र काली नदी से ये पत्थर निकाले गए हैं। जिसके बाद यह बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिला और गोरखपुर से होते हुए बुधवार को अयोध्या पहुंची है।
Uttar Pradesh | Shaligram stones brought from Nepal reached Ayodhya.
They are expected to be used for the construction of idols of Ram and Janaki. pic.twitter.com/76L3IzNdAF
— ANI (@ANI) February 2, 2023
भगवान राम की नगरी अयोध्या में शिला के स्वागत के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी काफी देर तक इंतजार करते रहे। शिला के अयोध्या पहुंचते ही उसका फूल माला और बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले शिला जहां-जहां पहुंची, वहां उसे देखने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ गई। लोगों ने शिला पर फूल बरसाए और उसकी पूजा-अर्चना भी की। जगह – जगह पर शालिग्राम शिला के लिए हवन और अभिषेक भी किया गया।
इस शालिग्राम को नेपाल की शालिग्रामी नदी से निकाला गया था। जिसके बाद दो बड़े पत्थरों को दो बड़े ट्रकों पर लादकर भारत लाया गया। इस दौरान वह बिहार के गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा के रास्ते उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद और गोरखपुर से होते हुए अयोध्या पहुंची।