(Congress MLA’s taunt on the government, youth and women did not get anything in the budget) भराड़ीसैंण बजट सत्र से लौटने के बाद कर्णप्रयाग में पत्रकार वार्ता हुई। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के डर से सरकार ने बजट सत्र को स्थगित कर दिया।
खबर में खास
उन्होंने कहा कि बजट सत्र से जनता को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन जनता के हाथ निराशा ही हाथ लगी। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि भर्ती घोटाले, पेपर लीक , अंकिता हत्याकांड और महंगाई , बेरोजगारी को लेकर जनता परेशान है।
महिलाओं को बजट से कुछ नही मिला
केंद्र की योजनाओं के नाम पर धामी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। बजट सत्र में बेरोजगारों , नौजवानों और महिलाओं को कुछ भी नही मिला सरकार जनता को सिर्फ छलने का काम कर रही है। प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के पास कोई भी विज़न नहीं है।