CTET-2022 Exam
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । CTET 2022 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच हो सकता है। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को लेकर छात्रों को मिल सकती है रियायत।
देश भर में शिक्षक बनने के इच्छुक छात्रों के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) काफी चर्चित है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं और शिक्षक बनने का सपने साकार करते हैं।
CBSE ने इस साल आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू कर दी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार 24 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक CTET 2022 का आयोजन दिसंबर-जनवरी 2022-23 में बीच किया जाएगा।
CTET 2022 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दें सकते हैं। दरअसल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं लागू होगी। गौरतलब है कि CTET के प्रत्येक पेपर में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही पिछले साल की तरह इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी।
CTET 2021 के प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 18,92,276 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि CTET 2021 के उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 16,62,886 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 12,78,165 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
CTET 2022 के पेपर एक या पेपर दो में से किसी एक पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि दोनों पेपर में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर ED का शिकंजा, आज MP/MLA कोर्ट में होगी पेशी
यह भी पढ़ें: कॉन्सटेबल और ट्रेड्समैन पदों के लिए निकली भर्ती, 23 नवंबर से कर सकते हैं आवेदन
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…