इंडिया न्यूज: (Beware of cyber thugs, asking for money by putting photos) लोगों में साइबर अपराधों से बचने को लेकर जागरूकता तो बढ़ रही है, लेकिन साइबर अपराधी ठगी के नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं। ये लोग लोगों के फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से ले लेते है। और फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर लोगों से रुपये मांगते हैं। और हाल ही में साइबर ठगों के निशाने पर बरेली नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके सिंह आये हैं। किसी ठग ने उनका फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर नगर निगम के ही दूसरे इंसान से रुपये मांगे ।
मुख्य अभियंता बीके सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर निगम में सहायक अभियंता राजीव कुमार शर्मा और अवर अभियंता पल्लवी सक्सेना को मेसेज भेजकर साजिश की गई है। साथ ही उन्हें लगता हैं कि ठग ने निगम के दूसरे अभियंताओं को भी लिंक भेजकर गिफ्ट वाउचर देने का झांसा दिया गया होगा। साथ ही साइबर ठगों ने इन लोगों से रुपये की भी मांग की। जब लोगों ने अभियंता बीके सिंह को इस तरह की जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर सब बताया है। और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि ये ठग सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाकर उस फोटो को प्रोफाइल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। और उनकी आईडी की हुबहू नकल बनाकर उनके परिचितों को मेसेज भेजकर रुपये की मांगते हैं। अक्सर प्रभावशाली व्यक्ति के मेसेज को देखकर उनके परिचित साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं। इसलिए अगर कोई परिचित मेसेज भेजकर रुपये मांगता है तो बिलकुल विश्वास न करें।
Also Read: Auraiya News: भतीजे ने दी चाचा को दर्दनाक मौत, बेरहमी से पीटा…ईंटों से किया प्रहार, आरोपी फरार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…