होम / Eight Lakh Students will Get free Books : छात्रों को एक अप्रैल से मुफ्त मिलेंगी किताबें, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए हुआ फैसला

Eight Lakh Students will Get free Books : छात्रों को एक अप्रैल से मुफ्त मिलेंगी किताबें, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए हुआ फैसला

• LAST UPDATED : February 27, 2022

इंडिया न्यूज, देहरादून।

Eight Lakh Students will Get free Books : प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के आठ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को एक अप्रैल से मुफ्त किताबें मिलेंगी। खास बात यह है कि 9वीं से 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं को पहली बार मुफ्त पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी। जिस पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी। जबकि एक से आठवीं तक के बच्चों की किताबों पर आने वाला खर्च केंद्र सरकार वहन करती रही है। (Eight Lakh Students will Get free Books)

एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को पहले सर्व शिक्षा अभियान और अब समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त किताबें या इसके लिए पैसा दिया जाता रहा है। पिछले वर्ष कक्षा एक से आठवीं तक के 6.50 लाख छात्र-छात्राओं को किताबों के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा दिया गया, लेकिन इस बार नए शिक्षा सत्र 2022-23 से इन छात्र-छात्राओं को किताबों के लिए पैसा नहीं बल्कि किताबें मिलेंगी।

विभाग को उपलब्ध करायी जा रही पुस्तकें (Eight Lakh Students will Get free Books)

इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की किताबें विभाग को उपलब्ध होने लगी हैं। जिसे अप्रैल में स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार की ओर से नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से पहली बार मुफ्त किताबें देने का निर्णय लिया गया है। (Eight Lakh Students will Get free Books)

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पाठ्य पुस्तकों पर जो खर्च आएगा उसे प्रदेश सरकार वहन करेंगी। जबकि एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की किताबों पर आने वाला खर्च केंद्र सरकार देगी। अब तक एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र की ओर से मुफ्त किताबें या फिर इसके लिए पैसा दिया जाता रहा है। विभाग की ओर से इन छात्रों तक किताबें पहुंचाना हमेशा चुनौती रहा है।

(Eight Lakh Students will Get free Books).

Also Read : Notice Issued from HC to CCO of Doon : सीसीओ को हाईकोर्ट से नोटिस जारी, परेड ग्राउंड के पीछे बाजार का मामला

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox