होम / Employment After Studying in UP Polytechnic: यूपी पालीटेक्निक में पढ़ाई के बाद मिलेगा रोजगार, जानिए प्राविधिक शिक्षा विभाग की योजना

Employment After Studying in UP Polytechnic: यूपी पालीटेक्निक में पढ़ाई के बाद मिलेगा रोजगार, जानिए प्राविधिक शिक्षा विभाग की योजना

• LAST UPDATED : December 18, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Employment After Studying in UP Polytechnic: पालीटेक्निक करने के बाद प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर ली हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में प्लेसमेंट से नई व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू हो गया है। मानसिक विकास और रोजगार की संभावनाओं की तलाश के लिए गैर सरकारी संस्थानों और फाउंडेशन की मदद लेने की योजना है।

सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार सोनकर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री, जितिन प्रसाद निर्देशन में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लोमा सेक्टर में बेहतर प्लेसमेंट के लिए उद्योग समन्वय में सुधार, इंटर्नशिप बढ़ाने के लिए पालीटेक्निक संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षण में सुधार करने के लिए निजी क्षेत्र, अनुसंधान संस्थान, गैर-सरकारी-गैर-लाभकारी संगठन, समुदाय-आधारित संगठन या फाउंडेशन को नालेज पार्टनर बनाया जाएगा।

छात्राओं का पालीटेक्निक में प्रवेश के प्रति रुझान बढ़ाने के प्रयास Employment After Studying in UP Polytechnic

राज्य सरकार की ओर से एक समझौता के माध्यम से उद्यमिता विकास और समर्थन कार्यक्रम, डेटा समर्थित निगरानी और मूल्यांकन ढांचा विकसित करने और परिणाम आधारित दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों के सीखने के अनुभव को आकर्षक बनाने व अधिक सीखने की ललक पैदा करना ही समझौते का मुख्य उद्देश्य है। छात्राओं का पालीटेक्निक में प्रवेश के प्रति रुझान बढ़े इसका भी प्रयास किया जाएगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा Employment After Studying in UP Polytechnic

डिप्लोमाधारी युवाओं की पढ़ाई और औद्योगिक प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा। किताबी ज्ञान के साथ प्रेक्टिकल के माध्यम से तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा। बाजार मांग के हिसाब से डिप्लोमाधारियों को तैयार करने से उन्हें नौकरी पाने में दिक्कत नहीं होगी। वर्तमान समय में प्रदेश में 154 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और 1177 निजी पालीटेक्निक संस्थान हैं। जिनमें करीब चार लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं और एक लाख विद्यार्थी हर साल डिप्लोमा पूरा करते हैं। अभी कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 5 से 8 फीसद विद्यार्थियों का चयन होता है।

Read More: Yogi Government Banned Strike for 6 Months: विधानसभा चुनाव के चलते योगी सरकार ने 6 महीने तक लगाई हड़ताल पर रोक, सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा नियम

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox