(Electrical workers sitting on dharna): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में विद्युत कर्मचारी (electrical worker) संयुक्त संघर्ष समिति (joint struggle committee) के बैनर तले चौदह सूत्रीय मांगो को लेकर शहर में मशाल जुलूस लेकर निकले।
बता दे सभी विद्युत कर्मी आज मशाल जुलूस निकालने के बाद कल कार्य वहिष्कार करेंगे। इसके बाद विद्युत कर्मी परसो सोलह तारीख से हड़ताल पर रहेंगे। विद्युत कर्मी के हड़ताल पर जाने से शहर में विद्युत व्यवस्था चरमराने की संभावना।
उपखंड अधिकारी सदर प्रथम विवेक कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर 2022 को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी की चौदह सूत्रीय मांगो को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के साथ बैठक किया था।
जिसमे सरकार ने सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई है। इसीलिए आज हम लोग मशाल जुलूस निकाल रहे है। लेकिन मांग पूरी नहीं हुई तो कल से कार्य वहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही सोलह तारीख से हड़ताल शुरू करेंगे। आगे कहा कि सरकार के द्वारा मांगे न माने जाने पर आगे भी आंदोलन करेंगे।
also read- एसटी हसन को करारा जवाब, डिप्टी सीएम ने दुर्गा सप्तशती और रामायण पाठ को लेकर कही ये बात