होम / Eye Flu: क्यों फैल रहा है भारत में आई फ्लू का कहर, आपकी इन गलतीयों से आप भी हो सकते है शीकार, जानें बचाव…

Eye Flu: क्यों फैल रहा है भारत में आई फ्लू का कहर, आपकी इन गलतीयों से आप भी हो सकते है शीकार, जानें बचाव…

• LAST UPDATED : July 25, 2023

India News(इंडिया न्यूज)Eye Flu: पूरें देश में आई फ्लू का कहर बढ़ते ही जा रहे है। घरों में लगभग हर सदस्यों में आई फ्लू के संक्रमण देखने को मिल रहे है। ऐसा क्या कारण है जो आई फ्लू और कंजंक्टिवाइटिस के कैस भारत में तेजी से बढ़ रहे है। अगर घऱ में कोई भी आई फ्लू जैसी दिक्कत में पिडित है तो ऐसे करें केयर।

नमी से फैलता है संक्रमण

आई फ्लू के बढते केसेज ने लोगो की मुसकीले बढ़ा दी है। अचानक सबको आई फ्लू क्यों हो रहा है,मॉनसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कही ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया,वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते है।

तेजी से फैला वायरस

इस साल जुलाई में बीते सालों से ज्यादा पानी बरस रहा है। जिसके कारण जुलाई में ज्यादा मरिज पहुच रहे हैं। जो की अगस्त तक हर साल पहुंचते है। हालांकि इस साल ये वायरस तेजी से फैल रहा है।

आई फ्लू से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

साफ सफाई का ध्यान रखें। घर से बाहर जाते समय चश्मा लगा कर जाए। अपनी टौलियां और कपड़ों को किसी के साथ शेयर ना करें। मेडिकल शॉप से सुझाए गई दवाई ना लें डॉक्टर की परामर्श के बाद ही किसी भी दवा का सेवन करें।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Forest: जंगलों से हटाया जाएगा चीड़? जैव विविधता के खतरे को देखते हुए सरकार हुई चौकनी, वन विभाग रणनीति बनाने में जुटी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox