India News(इंडिया न्यूज)Eye Flu: पूरें देश में आई फ्लू का कहर बढ़ते ही जा रहे है। घरों में लगभग हर सदस्यों में आई फ्लू के संक्रमण देखने को मिल रहे है। ऐसा क्या कारण है जो आई फ्लू और कंजंक्टिवाइटिस के कैस भारत में तेजी से बढ़ रहे है। अगर घऱ में कोई भी आई फ्लू जैसी दिक्कत में पिडित है तो ऐसे करें केयर।
आई फ्लू के बढते केसेज ने लोगो की मुसकीले बढ़ा दी है। अचानक सबको आई फ्लू क्यों हो रहा है,मॉनसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कही ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया,वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते है।
इस साल जुलाई में बीते सालों से ज्यादा पानी बरस रहा है। जिसके कारण जुलाई में ज्यादा मरिज पहुच रहे हैं। जो की अगस्त तक हर साल पहुंचते है। हालांकि इस साल ये वायरस तेजी से फैल रहा है।
साफ सफाई का ध्यान रखें। घर से बाहर जाते समय चश्मा लगा कर जाए। अपनी टौलियां और कपड़ों को किसी के साथ शेयर ना करें। मेडिकल शॉप से सुझाए गई दवाई ना लें डॉक्टर की परामर्श के बाद ही किसी भी दवा का सेवन करें।