होम / Fatehpur Crime: 3 दिन…3 हत्याएं! पुलिस को खुली चुनौती, घटनाओं से प्रशासन भी हैं चिंतित

Fatehpur Crime: 3 दिन…3 हत्याएं! पुलिस को खुली चुनौती, घटनाओं से प्रशासन भी हैं चिंतित

• LAST UPDATED : February 7, 2023

Fatehpur Crime: (Fatehpur Crime: 3 days… 3 murders! Open challenge to the police) तीनों घटनाएं क्रूर तरीके से की गई हैं। लगातार वारदात करके अपराधी, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कातिल हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर लेकर आए। इसके बाद बोरे में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

फतेहपुर जिले में खागा तहसील क्षेत्र की कोतवाली और किशनपुर थाने में बीते 3 दिनों में 3 हत्याकांड से दहशत का माहौल है। वारदातों में 2 हत्याकांड अभी भी अनझुलझे हैं। हत्या की 2 वारदातें किशनपुर थाना क्षेत्र में हुई हैं। किशनपुर पुलिस एक मामले में ही सिर्फ एक नामजद आरोपी को पकड़ सकी है। तीनों घटनाएं क्रूर तरीके से की गई हैं। लगातार वारदात करके अपराधी, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं .

बोरे में मिला था एक अधजला शव

3 फरवरी 2023 को खागा कोतवाली क्षेत्र के अजनई-हथगाम रोड ससुर खदेरी नदी के पास बोरे में भरा अधजला शव मिला। उसके 3 दिन बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव गैरजनपद का मान रही है। कातिल हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर लेकर आए। इसके बाद बोरे में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार भी करेगी।

बस चालक की पीट-पीटकर हत्या

3 फरवरी 2023 की रात किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी स्कूल बस चालक रज्जन तिवारी की पड़ोसी सगे भाइयों रामलखन और शिवलखन ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी करीब 40 मिनट तक लाठी डंडे बस चालक पर निर्मतता से बरसाते रहे। कोई भी उनके सामने आने की हिम्मत तक नहीं जुटा सका। परिवार ने चौकी पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। 3 दिन बाद एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है।

नलकूप के पास युवक की गोली मारकर हत्या

5 फरवरी-2023 को तीसरी वारदात किशनपुर थाना क्षेत्र के मलूकबारी कछरा गांव में हुई। गांव के जयचंद्र की नलकूप के पास गोली मारकर सुबह पहर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी मोबाइल समेत अन्य सामान भी ले गए। मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजद आरोपियों को उठाकर पूछताछ में जुटी है। हालांकि आरोपी वारदात को कबूल नहीं सके हैं।

उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की जाएगी

वैसे तो हत्याकांडों की विवेचना की जा रही है। क्योंकि किसी भी हत्या के पीछे कोई न कोई किसी का मकसद होता है। किसी भी घटना में थाना स्तर पर पुलिस की लापरवाही सामने आई तो जांच की जाएगी। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:- Varanasi News: मोहन भागवत के बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, RSS प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी तहरीर

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox