होम / Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021: मुफ्त टैबलेट-मोबाइल वितरण की प्रक्रिया में आई तेजी, यूपी सरकार ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021: मुफ्त टैबलेट-मोबाइल वितरण की प्रक्रिया में आई तेजी, यूपी सरकार ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

• LAST UPDATED : November 30, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस वर्ष दिसंबर के अंत तक विधार्थियों को लैपटॉप-मोबाइल वितरण करना शुरू कर देगी। सरकार ने इसके लिए सोमवार रात को यूपीडेस्को में 4700 करोड़ रुपए की ऑनलाइन निविदा खोल दी है, जिसमें 2500 करोड़ रुपए में टैबलेट और 2200 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्टफोन की खरीदे जाएंगे। यूपी सरकार के लैपटॉप और मोबाइल वितरण योजना के लिए सैमसंग, लावा, विशटल व एसर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने टेंडर दाखिल किए हैं।

दिसंबर के पहले हफ्ते में टेंडर मिलने वाली कंपनी का पता चल जाएगा। प्रदेश सरकार स्नातक व स्नातकोत्तर समेत अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 68 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप-मोबाइल वितरण की योजना है। टेंडर मिलने वाली कंपनी को 3 महीने के अंदर टैबलेट व मोबाइल की आपूर्ति करनी होगी।

आईटी क्षेत्र में देश में सबसे बड़ा टेंडर Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया है कि टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन) कंपनी ने टेंडर दाखिल किया है और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने टेंडर दाखिल किए हैं। गुरुवार तक सभी फर्मों की तकनीकी निविदा की जांच करने के बाद योग्य फर्मों की वित्तीय निविदा खोली जाएगी। जिसके बाद दिसंबर के पहले हफ्ते तक वित्तीय निविदा निस्तारित कर चुनी गई फर्म को कार्य का आदेश जारी कर दिया जाएगा। यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने दावा किया है कि टैबलेट और मोबाइल खरीद के लिए आईटी क्षेत्र में यह देश का सबसे बड़ा टेंडर है।

टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021

सीएम योगी ने 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन या टैबलेट देने का ऐलान किया था। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए जा चुके हैं। औद्योगिक विकास विभाग की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर ऑनलाइन निविदा खोल दी गई है, जिसके बाद टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में चयनित कंपनियों को परचेज ऑर्डर दिया जाएगा। स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम 5 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी। जबकि टैबलेट के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी।

68 लाख अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ Free Tablet and Mobile Distribution Scheme 2021

यूपी सरकार की छात्र और छात्राओं को मुफ्त टैबलेट- स्मार्टफोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अतिरिक्त अन्य लोगों को भी मिलेगा। जिसमें कारपेंटर, प्लंबर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक एवं अन्य शामिल है। इन सभी लोगों को मुफ्त टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे अपनी आजीविका चलाने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा भी दे सकें। आने वाले समय में अन्य वर्ग के युवाओं को भी इस योजना में शामिल किया जा सकता है। इस योजना के लिए अभी तक 68 लाख अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

Read More: CM Yogi Saw the Presentation : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में, सीएम योगी ने देखा प्रेजेंटेशन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox