Gorakhpur: होली की धूम, योगी मोदी का इस होली धूम, बाजारों में बाबा का बुलडोजर, ही इस बार होली को लेकर बुलडोजर की धूम इस होली साफ नजर आएगी। और इस होली भी योगी टोपी और मोदी मुखौटा लोगो के सर चढ़ कर बोलेगा, होली पर बाजारों में मोदी योगी वे अलावा एयरगन सहित कई हाईटेक पिचकारी है जो इस बार लोगो को भा रहा है ।
होली इस बार खास होने वाली है, गोरखपुर में हर व्यक्ति योगी और मोदी बनने की होड़ में है। कोई मोदी का मुखौटा तो कोई योगी टोपी पहन कर इस होली नजर आने वाला है। ऐसे में बात करें गोरखपुर की, तो इस होली बाजारों में योगी और मोदी एक बार फिर से छाए हुए हैं। जहां योगी की टोपी लोगों के सर पर नजर आएगी। वहीं मोदी के मुखौटे भी लोगों के चेहरे पर देखने को मिलेगा। ऐसे में बाबा का बुलडोजर जैसे अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहा है। वैसे ही इस होली बाबा का बुलडोजर वाली पिचकारी भी बच्चों को खूब भा रही है। और इस बाजारों में कह सकते हैं, कि योगी और मोदी की धूम साफ नजर आने वाली है।
गोरखपुर के घंटाघर के होलसेल मार्केट में जिस तरीके से योगी मोदी सभी के जुबान पर है और टोपी से लेकर मुखौटा खासा पसंद लोगो को आ रहा है। गोरखपुर में होली के बाजारों में योगी और मोदी के जिस तरह से धूम है, ये होली के दिन भी देखने को मिलेगी। कोई मोदी के मुखौटे लगाकर मोदी बनेगा, तो कोई योगी के टीशर्ट और टोपी पहन कर कर योगी के रूप में नजर आएगा, अब ऐसे में योगी मोदी के बढ़ती डिमांड को लेकर यह कह सकते है, इस होली में योगी और मोदी की धूम है।
यह भी पढ़ें- UP Politics: ओपी राजभर ने कांग्रेस और बीएसपी को लेकर दिया बयान, क्या फिर बदलेंगे करवट ?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…