India News (इंडिया न्यूज़),IND vs WI: भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए वेस्टइंडीज का दौरा अब तक गेंद से काफी बेहतरीन बीता है। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप का टी20 सीरीज में भी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जहां बल्ले से अहम् योगदान दिया । वहीं कुलदीप ने बॉलिंग में अपने 4 ओवरों में 3 विकेट झटके। जिससे वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट भी पूरे करने में कामयाब हुए।
कुलदीप यादव इस टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके बाद तीसरे तीसरे टी20 मैच में पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करने के साथ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया।
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई।कुलदीप यादव अब तक भारतीय टीम के लिए 30 टी20 मुकाबले खेल चुके है। इस दौरान कुलदीप ने 14.28 के औसत से 50 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कुलदीप यादव भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम बरकरार था, जिन्होंने साल 2019 में अपने 34वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 50 विकेट हासिल किए थे।
वनडे फॉर्मेट में साल 2023 में कुलदीप यादव द्वारा गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है और वह टीम के लिए मैच विनिंग गेंदबाज भी साबित हुए है। कुलदीप ने इस साल अब तक 11 मैचों में 17.18 के औसत से 22 विकेट अपने नाम कर चुके है। इस दौरान उन्होंने एक बार मैच में 4 विकेट अपने नाम किए है।
ALSO READ:
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…