Kanpur Dehat: (One and a half year old fell into the water tank while playing) रखी टंकी में भरे पानी में खेलने लगी। उसकी मां रसोई में खाना पका रही थी। इसलिए प्रांशी की तरफ ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर तक प्रांशी नजर नहीं आई, तो मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। तो प्रांशी पानी भरी टंकी में पड़ी नजर आई। परिजन उसे फौरन टंकी से निकाल कर उसे सीएचसी ले गए।
कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में रसूलाबाद क्षेत्र के नार खुर्द गांव में घर में खेलते समय बाथरूम में रखी स्टील की टंकी में डेढ़ साल की बच्ची गिर गई। टंकी में भरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। बता दें कि अपने-माता पिता की इकलौती की बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ हैं। परिजन दहाड़े मार कर बिलख पड़े। साथ ही परिजनों को पुलिस को मामले की सूचना दी है। नार खुर्द निवासी पिंटू ने बताया कि उसके छोटे भाई रीतेश कुमार की प्रांशी इकलौती बेटी थी। गुरुवार सुबह वो घर के अंदर खेल रही थी। इस दौरान वो घुटनों के बल चलती हुई बाथरूम तक पहुंच गई।
फिर वहां रखी टंकी में भरे पानी में खेलने लगी। उसकी मां रसोई में खाना पका रही थी। इसलिए प्रांशी की तरफ ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर तक प्रांशी नजर नहीं आई, तो मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिवार के लोगों ने भी उसे आवाज देकर बुलाया, लेकिन न तो उसकी कोई आवाज आई और न ही वो सामने आई।
इसी दौरान परिवार के कुछ लोग बाथरुम में पहुंचे, तो प्रांशी पानी भरी टंकी में पड़ी नजर आई। परिजन उसे फौरन टंकी से निकाल कर उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक प्रांशी की पानी में डूबने से मौत हुई है।
बेटी मौत पर पिता, मां, बाबा, दादी व परिवार के अन्य लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन परिजन की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।