India News(इंडिया न्यूज़),Kanpur News: बुधवार 7 जून से कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मंगलवार की रात से चकेरी एयरपोर्ट का पुराने हवाई अड्डे से कॅमर्शियल उड़ानों का परिचालन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। अब पुरानी बिल्डिंग का इस्तेमाल होगा या नहीं इसका फैसला बाद में होगा। नए टर्मिनल से बेंगलुरू और मुंबई के बीच फ्लाइट चलेगी। आज कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल से बंगलुरू की पहली फ्लाइट उतरेगी। यह फ्लाइट दोपहर करीब एक बजे कानपुर आएगी। इसके बाद मुंबई की फ्लाइट आएगी।
बता दें कि 26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। उद्घाटन के ठीक 12 दिन बाद नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। वहीं कानपुर से दिल्ली के बीच की फ्लाइट 16 जून से शुरू हो जाएगी।
कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और पुराने हवाई अड्डे में कई भिन्नता है। बता दें कि पुराने टर्मिनल की यात्री क्षमता 110 यात्रियों की थी जो अब 300 यात्रियों की हो गई है यानि दोगुने से भी अधिक। इसके अलावा पुराने टर्मिनल पर एक समय में एक ही फ्लाइट उतर सकती थी पर नए टर्मिनल के बन जाने से एक समय में तीन-तीन फ्लाइट उतर सकती है। पहले चेकइन काउंटर सिर्फ दो थे जो अब बढ़कर आठ हो गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग से चेकइन काउंटर बनाया गया है।
दरअसल, चकेरी हवाई अड्डा औपचारिक रूप से सैन्य हवाई अड्डा था। जिसे पहले सिर्फ एयरफोर्स के लिए ही उपयोग किया जाता था। अब चकेरी का पुराना हवाई अड्डा मंगलवार को बंद हो गया और बुधवार से कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…