(Kushinagar News: New session of schools started in UP, Yogi government claimed to provide books) बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन छात्र छात्राओं को किताबे मिलने से इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के चेहरे खिल गये है| पुस्तके मिलने से इन छात्र छात्राओं के मन मे एक आत्मविश्वास की भावना का भी संचार हुआ है की उनका पठन पाठन अब सुचारू रूप से होगा| साथ ही इन पुस्तकों को वो घर भी ले जा सकेंगे जिससे वो अपना सिलेबस आसानी से रिवाइज कर सकेंगे|
प्रदेश की योगी सरकार ने इस शैक्षिक सत्र में समय से बच्चो को पुस्तके उपलब्ध कराने का दावा किया था। जो कि पूरा होता दिख रहा है साथ ही इसका फायदा स्कूलो में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी हो रहा है कि सबके पास किताबे होने से अब वो छात्रो को सामुहिक रूप से पढ़ा सकेंगे अब उन्हें एक एक कर बच्चो को देखने की जरूरत नही पड़ेंगी|
1अप्रैल से शुरू हुए शैक्षिक सत्र में प्रदेश सरकार के उस दावे की हकिकत जानने के लिए हम कुशीनगर के दो विकास खण्डों में संचालित परिषदीय विद्यालयों में गये। जिसमे योगी सरकार का दावा था कि स्कूलों में सत्र से पहले ही किताबे पहुँच गयी है और उनका वितरण भी छात्रों के बीच कर दिया गया है | स्कूल पहुचने पर हमें छात्र छात्राये अपनी अपनी किताबों से पढ़ते मिले | किताब मिलने की प्रशन्नता जहां उनके चेहरे से झलक रही थी तो वही उनके शारीरिक हाव भाव मे एक आत्मविश्वास भी देखने को मिल रहा था |
पिछले शैक्षिक सत्र में किताबे देर से मिलने का खामियाजा छात्रो को उठाना पड़ा था जब उनका कोर्स समय रहते पूरा नही हो पाया था | योगी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले इन छात्रो को दिक्कतों को समझते हुए यह निर्णय लिया था | छात्र छात्राओं के हित मे लिया गया यह निर्णय योगी सरकार के कार्यकाल का स्वर्णिम निर्णय कहा जा सकता है जिससे सरकारि स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने में मददगार साबित होंगी |
READ ALSO : UP NEWS: लाखों रुपए की हेल्थ एटीएम मशीन बनी शोपीस, सिस्टम पर जम रही हैं धूल