(LAKSAR: Property attached along with drums and drums of the absconding prize accused of the popular firing incident on policemen) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस की तर्ज पर अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी अपराधियों के आशियानों पर बुलडोजर और उनकी आवासीय संपत्ति कुर्क किए जाने के नजारे देखे जाने लगे हैं।
दरअसल लक्सर में बीते वर्ष 16 अक्टूबर को पुलिसकर्मियों पर नगर के फ्लाई ओवर ब्रिज के पास चर्चित फायरिंग कांड से जुड़े अपराधियों का है। जिसे लेकर लक्सर पुलिस द्वारा आज संबंधित फरार इनामी अभियुक्त पहचान जावेद पुत्र इदरीश और फुरकान पुत्र शौकत, साबिर पुत्र रकमुद्दीन के रूप में हुई।
आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी होने के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के घरों पर ढोल बजाकर मुनादी के साथ कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
READ MORE: Haridwar: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आरोपियों की संपत्तियों पर हो रही कुर्की