India News (इंडिया न्यूज़) Loan Scam: इंस्टेंट लोन के चक्कर में ना जाने कितने ही ऐप्स ने लोगों की जिंदगी तबाह की है। इसके लिए स्कैमर्स यूजर्स को चुटकियों में लोन देने का लालच देते हैं। फिर ये स्कैमर्स लोगों का पैसा लेकर फरार हो जाते है।
हाल में CloudSEK ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि, ये लोन देने वाले स्कैमर्स गैरकानूनी लोन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए ये स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए फटाफट लोन और आसान रि-पेमेंट के फर्जी वादा करते है।
बता दें कि ये स्कैमर्स लोगों की पर्सनल डिटेल्स और फीस लेने के बाद गायब हो रहे है। CloudSEK के मुताबिक अलग-अलग चैनल के जरिए ऐसे 55 Android ऐप्स मौजूद है। जिसमें 15 पेमेंट गेटवे को चीन से ऑपरेट हो रहा है।
चीनी स्कैमर्स इन फर्जी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल भारत के अलावा इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ अफ्रिका, मेक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, तुर्की, वियतनाम, और कोलंबिया जैसे देशों में भी कर रहें है।
स्कैमर्स का टार्गेट अनपढ़ और समान्य लोग होते है। जिन्हें लोन के बारे में खास जानकारी नहीं होती। साथ ही इन लोगों को छोटा लोन चाहिए होते हैं। ऐसे में आपको सबसे ज्यादा सावधान ऐसे इंस्टैंट लोन देने वाले ऐप्स से रहना चाहिए। ये चीनी ऐप्स लोन देने के बहाने आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे- कॉन्टैक्ट, फोटो और वीडियो में सेंध लगा देते हैं।
Also Read: लड़की ने खोजा बॉयफ्रेंड ढूंढ़ने की तरकीब, चुपचाप लड़कों को थमा देते थी ये कार्ड