India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow News: खेलकूद की गतिविधियां एक खिलाड़ी के लिए उसकी रचनात्मकता का प्रतीक होती है। हर एक खिलाड़ी अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से सकारात्मक ऊर्जा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से समाज में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखता है, लेकिन जैसे ही उसे सरकारी सेवा में आने का मौका मिलता है तो वह खिलाड़ी अक्सर अपनी प्रैक्टिस बंद कर देते हैं। आप सबको उत्तर प्रदेश पुलिस टीम का हिस्सा बनकर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार रहना है। यह सभी बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से आपका चयन हुआ है, आपसे भी राज्य सरकार को इसी ईमानदारी की उम्मीद है। अपनी प्रैक्टिस को निरंतर बनाए रखते हुए जब तक सामर्थ्य है उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए, राज्य सरकार के लिए खेलिए। जब आपको लगेगा कि अब इससे अलग होना है तो फिर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में उस संबंधित खेल के कोच के रूप में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहने के लिए कार्य करना होगा। जीवन के हर क्षेत्र में शोध के कुछ अवसर आते हैं। नवाचार और शोध पर हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए, ताकि हम अपने खिलाड़ियों को अपडेट कर सकें।
सीएम योगी ने कहा कि इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में यूपी के कुशल खिलाड़ियों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से भी कुशल खिलाड़ियों को यूपी पुलिस बल का हिस्सा बनाया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत का वह भाग है जिसके तहत खिलाड़ी की उन भावनाओं को सम्मान देना है जो अपने लिए नहीं, देश के लिए खेलता है। पूरे देश से वह उम्मीद भी रखता है कि पूरा देश उसके बारे में सोंचे।
यह पहली बार नहीं है, याद कीजिए टोक्यो ओलंपिक या पैरालंपिक में जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते थे, वे चाहे देश में किसी भी राज्य के हों, उन सभी को हमने सम्मान दिया था और नकद राशि भी उपलब्ध कराई थी। हमारा मानना है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है। उसकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम वैश्विक मंच पर देश की शक्ति और सामर्थ्य के रूप में देखने को मिलता है तो स्वाभाविक रूप से इस समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि खिलाड़ी को किसी संकीर्ण दायरे में बांधकर न रखें। यूपी पुलिस बल ने इसी विराट ह्दय का परिचय दिया है और 233 खिलाड़ियों को नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़कर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है।
इस कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, विशेष पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा, खेल सचिव सुहास एल वाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नेहा, मुजफ्फरनगर (शूटिंग)
मनीषा पाल, गाजियाबाद (शूटिंग)
अंकुर, मुजफ्फरनगर (शूटिंग)
पीयूष शर्मा, शामली (शूटिंग)
अनमोल अरोड़ा, दिल्ली (शूटिंग)
अग्रिमा त्रिपाठी, वाराणसी (वॉलीबाल)
आंचल तोमर, शामली (वॉलीबाल)
कुश सिंह, मऊ (वॉलीबाल)
अतुल सिंह, गोरखपुर (वॉलीबाल)
तनिष्क चौधरी, मुजफ्फरनगर (बास्केटबाल)
अन्नासूया सनथजी नाथ, केरल (बास्केटबाल)
बरखा सोनकर, वाराणसी (बास्केटबाल)
मनसा बीपी, मैसूर (बास्केटबाल)
मनाली बोरा, रघुराजनगर (बास्केटबाल)
दिग्विजय सिंह शेखावत, जयपुर (बास्केटबाल)
सहज कुमार पटेल, बडोदरा (बास्केटबाल)
रुचिका सिंह, गुरुग्राम (साइक्लिंग)
सहज बुरहान अली, मुरादाबाद (साइक्लिंग)
मंगेश कुमार संखवार, प्रयागराज (जिम्नास्टिक)
सनी सिंह, बलिया (जिम्नास्टिक)
शुभम सिंह, वाराणसी (हैंडबाल)
कमल, भिवानी (हैंडबाल)
तृप्ति मिश्रा, प्रतापगढ़ (हॉकी)
लोटला मैरी, विशाखापट्नम (हॉकी)
प्रतीक निगम, लखनऊ (हॉकी)
चंदन यादव, गाजीपुर (हॉकी)
मो. हारिश, प्रयागराज (हॉकी)
वर्षा तालियान, मेरठ (कबड्डी)
अर्चना, सोनीपत (कबड्डी)
निवेदिता पटेल, वाराणसी (कबड्डी)
शुभम कुमार, मुजफ्फरनगर (कबड्डी)
रिया वर्मा, हापुड़ (स्विमिंग)
वंदना साहनी, वाराणसी (स्विमिंग)
शुभम मिश्रा,उत्तर प्रदेश (स्विमिंग)
निशिका राय, गाजीपुर (ताइक्वांडो
मधु सिंह, मथुरा (ताइक्वांडो)
हर्ष कुमार, हरिद्वार (वाटर स्पोर्ट्स)
शोभित पांडे, देवरिया (वाटर स्पोर्ट्स)
सागर चौधरी, रुड़की (वाटर स्पोर्ट्स)
आदित्य सिंह, वाराणसी (वाटर स्पोर्ट्स)
हर्शिता सिंह, कौशांबी (कुश्ती)
तनु मलिक, उधम सिंह नगर (कुश्ती)
अनूप कुमार, गोरखपुर (कुश्ती)
अंकित, सोनीपत (कुश्ती)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…