होम / यूट्यूबर स्वाति नेगी को HC से बड़ी राहत, भगवा झंडे को लेकर की थी टिप्पणी

यूट्यूबर स्वाति नेगी को HC से बड़ी राहत, भगवा झंडे को लेकर की थी टिप्पणी

• LAST UPDATED : February 28, 2023

(Nainital News: Big relief to YouTuber Swati Negi from HC, commented on saffron flag) युट्यूबर स्वाति नेगी को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें, स्वाति नेगी ने नैनीताल के फ्लैट मैदान के किनारे लगे भगवा झंडे के औचित्य को लेकर अपने यूट्यूब चैनल में सवाल खड़े किए थे।

स्वाति नेगी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत

उत्तराखंड की युट्यूबर स्वाति नेगी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। हाईकोर्ट ने स्वाति नेगी के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा मल्लीताल कोतवाली में दर्ज एफ आई आर के आधार पर किसी तरह की जांच की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए पुलिस से पूछा है कि इस मामले में आई पी सी की धारा 153ए व 295 ए किस आधार पर लगाई गई है।

धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

वहीं, स्वाति नेगी ने नैनीताल के फ्लैट मैदान के किनारे लगे भगवा झंडे के औचित्य को लेकर अपने यूट्यूब चैनल में सवाल खड़े किए थे ।कोटद्वार निवासी स्वाति नेगी के इस ब्लॉग को हिंदुओं का अपमान बताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने मल्लीताल कोतवाली में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्वाति नेगी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराये थे।

ALSO READ;बरसाना में खेली गई विश्व प्रसिद्ध लठमार होली, लाखो की संख्या में पहुँचे भक्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox