India News (इंडिया न्यूज़),Parent Children Relation: बच्चों के अच्छे विकास के लिए उनका सही मार्गदर्शन और अच्छी परवरिश होनी बेहद जरूरी है। माता-पिता के खराब अभाव से बच्चे का भविष्य बर्बाद हो सकता है। एक अच्छी परवरिश वो होती है। जब माता-पिता बच्चे की परवरिश करते समय खुद को उनमें ढ़ाल लें और उनके साथ उनके जैसे ही बर्ताव करें तो जाने किन बातों पर माता-पिता को ध्यान देना चाहिए।
बच्चों की परवरिश करते समय उनके साथ आप संयमित व्यवहार रखें। ना तो उनको ज्यादा लाड-प्यार करें और ना हमेशा उनको डांटते-फटकारते रहें या फिर दूसरे बच्चों से उनकी तुलना करें क्योंकि आपके ऐसा करने से उनके मन में हीन भावना आ सकती है और अगर उनके मन में हीन भावना आ गई तो वह आपसे कई बातें छुपाने लग जाएंगे। इसलिए माता-पिता को बच्चों का दोस्त बनकर उनके साथ रहना चाहिए। अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी गलतियों को प्यार से समझाना चाहिए।
हमेशा पेरेंट्स बच्चों पर अपनी मर्जी थोप देते हैं तो ऐसा ना करके उनके नजरिए को देखने की शुरूआत करें और उनकी खुशी में अपनी खुशी देखें।
कई बार समय की वजह से हम अपने बच्चों को समय नही दे पाते हैं। जिस वजह से वह अपनी बातों को शेयर नहीं कर पाते और अंदर-अंदर घुटने लगते हैं तो हमें उनकी बातों को अनसुना नहीं करना चाहिए और उनको अपना समय देना चाहिए।