Pariksha Pe Charcha: (More than 20 lakh students of Sainik School will get smartphones and tablets): सीएम योगी आदित्यनाथ “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के मौके पर लखनऊ के सैनिक स्कूल में उपस्तिथ हुए, स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा की-परीक्षाओ को एक रूटीन वर्क में ले।
राजधानी लखनऊ में मौजूद सैनिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अतिथि के रूप में बुलाया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी द्वारा लिखी तनाव मुक्त पुस्तक “Exam Warrior” स्टूडेंट्स को वितरित की, 1698 मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित कर टेबलेट भेंट किया गया। इसके अलावा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत “विद्या समीक्षा केंद्र” का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया और हुए कहा कि मोदी जी ने स्टूडेंट्स के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर यह पुस्तक लिखी है। उन्होंने कहा स्टूडेंट्स अपने अभिभावक, स्कूल या अन्य किसी दबाव में आकर हतोत्साहित हो जाते है, जिस कारण वे अपने मार्ग से विचलित हो जाते है। स्टूडेंट्स को परीक्षाओ को एक रूटीन वर्क में लेना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा की इस स्कूल में 873 बालिका और 825 बालक है। जिससे पता चलता है की लड़कियां रचनात्मक है और उनके अंदर कुछ कर गुजरने की भावना है। सभी बोर्ड परीक्षाओ में लड़कियां लड़को से आगे रहती है। सीएम योगी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की वे अपनी बच्चियों के साथ भेदभाव ना करे बल्कि उनकी पढाई पर ध्यान दे।
सरकार प्रत्येक स्टूडेंट्स को निपुण बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तकनीकी डिग्री प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए हमने 2 करोड़ स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में अग्रसारित है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को यह सुविधा उपलब्ध कराया जा चुका है।
सीएम ने कहा की 1960 के दसक में देश का पहला सैनिक स्कूल की स्थापना हुई थी। साथ ही यह देश का पहला स्कूल है जहाँ बालिकाओं का प्रवेश भी हुआ। आगे कहा कि अगले सत्र तक हम लोग प्रदेश में 5 सैनिक स्कूलो को संचालित करने का कार्यक्रम पूरा कर चुके होंगे। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ,बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह उपस्तिथ रहे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…