होम / Siddharthnagar: मांगों को लेकर सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Siddharthnagar: मांगों को लेकर सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

• LAST UPDATED : March 20, 2023

(Siddharthnagar: Members stage protest over demands, submit memorandum to Prime Minister) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल की अगुवाई में इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश के जिले के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित अपने 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।

  • 11 सूत्री मांगों को लेकर सदस्यों ने किया धरना प्रदर्शन 
  • एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन 
  • राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को रुकी हुईं महंगाई भत्ते देना

महंगाई भत्ते को देना

जिला अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी 11 सूत्री मांगों में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख है साथ ही आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों सहित ग्राम रोजगार सेवक पंचायत सहायक को नियमित करने के साथ उनका मानदेय 20 हज़ार करना और ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक और पे ग्रेड 2800 करना, कोविड-19 के दौरान राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को रुकी हुईं महंगाई भत्ते को देना भी शामिल हैं।

सड़कों पर उतरने के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किया गया है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो संगठन के लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए हर स्तर पर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।

READ ALSO: Auraiya : अखिलेश यादव ने आलू किसानों की समस्याओं पर उठाया सवाल, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox