होम / Signs of fatty Liver: फैटी लीवर की समस्या होने पर शरीर के इन हिस्सों में नजर आती है सूजन, जानिए

Signs of fatty Liver: फैटी लीवर की समस्या होने पर शरीर के इन हिस्सों में नजर आती है सूजन, जानिए

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Signs of fatty Liver: फैटी लीवर की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसमे लीवर ज्यादा मात्रा में फैट डिपोजिट करता है। जिसके कारण फैटी लीवर की समस्या हो जाती है । लीवर में फैट जमा होने की शुरुआत के समय इसके कोई लक्षण समझ नहीं आते। अगर वहीं इसका समय रहते पता चल जाए, तो इलाज हो सकता है। लेकिन बीमारी का पता न चलने पर ये समस्या बढ़ जाती है और इससे लीवर सिरोसिस और लीवर डैमेज होने का खतरा रहता है। एल्कोहलिक फैटी लीवर शराब को ज्यादा पीने से होता है तो वहीं नॉन-एल्कोहलिक फैटी लीवर की समस्या खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण होती है।

इसमे लीवर की दीवारों पर अधिक मात्रा में फैट इकट्टा होना शुरू हो जाता है। जो मेटाबॉलिक एसोसिएट फैटी लीवर डिसीज है। लीवर डैमेज और लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी होने से पहले ही अगर शरीर के इन हिस्सों में सूजन नजर आने लगे तो आप फौरन संभल जाए और अपना चेकअप कराएं।

-शरीर के इन कुछ हिस्सों में नजर आने लगती है सूजन-

-पैरों व एड़ियों में सूजन

फैटी लीवर में लीवर डैमेज होने पर नसों में प्रेशर बढ़ता है। जिसके कारण लीवर से जुड़ी नसें जो इंटेस्टाइन और दूसरे ऑर्गंस तक जाती हैं, उन पर यह दबाव डालती हैं। जिसकी वजह से फ्लूइड बाहर निकलता है। जो कि शरीर के अन्य हिस्सों में जैसे पैर और एड़ियों में सूजन बढ़ाता है। इस कंडीशन को एडीमा कहते हैं।

-तलवों के ऊपर सूजन

पैर और एड़ियों के साथ ही तलवों के ऊपरी हिस्से में भी सूजन आने लगती है।

-हाथ

पैरों के साथ ही फैटी लीवर डिसीज का असर हाथों पर भी देखने को मिलता है। इसमे भी फ्लूइड रिटेंशन की वजह से हाथ में सूजन आ जाती है।

-पेट में सूजन

फैटी लीवर की समस्या होने पर इसके लक्षण पेट में दिखना शुरू हो जाते हैं। फैटी लीवर में लीवर का आकार बदलने लगता है। जिसकी वजह से पेट में सूजन सी लगती है। इसके साथ ही डाइजेशन की समस्या भी होने लगती है। जिसे अधिकतर लोग नॉर्मल समझकर इग्नोर करते हैं।

-चेस्ट एंड ब्रेस्ट में सूजन

पुरुषों में फैटी लीवर डिसीज के कारण ब्रेस्ट के टिश्यू बड़े होने लगते हैं। जिसकी वजह से ब्रेस्ट के आसपास के हिस्से में सूजन आ जाती है। लीवर की खराबी की वजह से हार्मोनल इंबैलेंस भी हो जाता है।

शरीर के इन हिस्सों में सूजन कई बार दूसरे कारणों जैसे- हार्ट फेलियर या किडनी फेलियर की वजह से भी हो रहा है। लेकिन वहीं लीवर के फैटी होने पर शरीर के इन हिस्सों में सूजन के साथ ही डाइजेशन की समस्या और पेट में पानी अधिक होने का एहसास होता रहता है। जो फैटी लीवर का लक्षण है। ऐसे वक्त में आप हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, नहीं तो समस्या गंभीर हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- LADCS: यूपी में योगी सरकार ने लागू की एलएससीएस प्रणाली, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox