India News (इंडिया न्यूज) SIM Swap: आनॅलाइन फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले पढ़ने को मिल रहे हैं, आनॅलाइन फ्रॉड ने अब किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि एक फर्म को चूना लगाया है, गोरतलब है कि सिम स्वाइप की मदद से एक स्कैमर्स ने कंपनी के बैंक अकाउंट से 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए, आइए इसके बारे में जानते हैं।
आपको बता दें कि नवी मुंबई पुलिस ने आनॅलाइन फ्रॉड के एक नए केस का खुलासा किया है, इस आनॅलाइन फ्रॉड में स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी से एक कंपनी के बैंक अकाउंट का एक्सेस लिया और फटाफट 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए, पुलिस ने ये जानकारी मंगलवार को दी, पुलिस ने बताया कि हैकर्स ने वेबसाइट पर कॉर्पोरेट लॉगइन किया और आखिर में जाकर 18.75 लाख रुपये उड़ा लिए हैं, इसके बाद कंपनी ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई।
यह मामला SIM Swap का है, जहां स्कैमर्स ने एक ट्रिक का इस्तेमाल करके कंपनी के ही बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को टारगेट किया, इसके बाद उस नंबर पर आने वाले OTP को एक्सेस कर लिया।
जिस व्यक्ति के पास कंपनी का ये असली नंबर था, उसके पास एक मैसेज आया कि उसका सिम कार्ड डिएक्टिवेट किया चा चुका है, पर वह इस मैसेज को नहीं देख पाया, इसके बाद स्कैमर्स ने ये सिम कार्ड अपने फोन पर एक्टिवेट किया और बैंक अकाउंट का OTP एक्सेस कर लिया।
जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि जिस व्यक्ति ने 18 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं, उसने अपनी बैंक डिटेल्स, चेकबुक, ATM PIN और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पश्चिम बंगाल में रहने वाले दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर किया है, इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की लोकेशन को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: Nidhivan: वृंदावन की वो जगह जहां आज भी आते हैं श्री कृष्णा, जानें निधिवन का रहस्य