Health Benefits Of Coconut Water: गर्मी के मौसम की शुरूआत से ही हम अफने शरीर को गर्मी से राहत पहुचाने के लिए और हाइड्रेट रखने के लिए नारियल के पानी का सेवन करने लगते हैं। बता दें नारियल के पानी में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिनकी शरीर को सबसे ज्यादा आवश्यक होती है। नारियल पानी रोज पीने से इम्यूनिटी पावर स्ट्रांग होती है। साथ ही इससे और भी कई अन्य फायदे होते है। तो चलिए जानतें है नारियल पानी से होने वाले फायदो के बारे में:-
इन बीमारियों में भी नारियल पानी का सेवन है बेहद फायदेमंद
- नारियल के पानी में अधिकांश रसों की तुलना में कम चीनी और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो इसे वजन घटाने के लिये एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
- ये पाचन को आसान बनाने और चयापचय को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।
- सबसे अच्छी बात यह है कि नारियल पानी में कार्बोहाइड्रेट की बहुत कम मात्रा होती है। एक कप नारियल पानी में 46 कैलोरी होती है जो अन्य पेय पदार्थों की तुलना में बहुत कम है।
- दिन में कम से कम 3-4 बार नारियल पानी पीने से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती हैं।
- शरीर में पानी की कमी हो जाने, डायरिया,उल्टी या दस्त होने पर नारियल का पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है।
- नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कोई कमी नहीं होती।
- कोलेस्ट्रॉल और फैट-फ्री होने की वजह से ये दिल के लिए बहुत अच्छा होता है।
- सिर दर्द से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं डिहाइड्रेशन की वजह से ही होती हैं। ऐसे में नारियल पानी शरीर को तुरंत
- इलेक्ट्रोलाइट्स पहुंचाने का काम करता है।
- हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए भी नारियल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड-प्रेशर को पूरी तरह नियंत्रित रखने में सहायक होते हैं।
ये भी पढ़ें:- Salman Khan: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दूसरा गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ रिलीज