वाराणसी: वाराणसी ( Varanasi) में हो रहे टेंट सिटी (Tent City) के निर्माण को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सीएम और अखिलेश यादव ने टेंट सिटी से निकलने वाले कूड़े और गंदगी को लेकर सरकार से सवाल किया है और जवाब मांगा है.
पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा,गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो.”
काशी की ‘टेंट सिटी’ का कूड़ा-कचरा,गंदगी व अपविष्ट गंगा जी में जाकर प्रदूषण नहीं फैलायेगा, इसको सुनिश्चित किये बिना टेंट सिटी के संचालन की अनुमति न हो।
वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना ज़रूरी होता है। भाजपा की राजनीति में ग़रीब पर नज़र नहीं जाती।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 9, 2023
पूर्व सीएम ने कटाक्ष करते हुए प्रदेश सरकार को नसीहत भी दी और लिखा कि “वैसे कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरे का भी निरीक्षण करना ज़रूरी होता है. भाजपा की राजनीति में ग़रीब पर नज़र नहीं जाती”
देश की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में गंगा किनारे रेत पर निर्माण तेजी से चल रहा है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी आगामी 13 जनवरी को करेंगे. पिठले दिनों सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर थे और निर्माणाधिन टेंट सिटी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए. गंगा किनारे रेत पर बन रही टेंट सिटी को लेकर पर्यटकों में उत्साह है. वही इसकी बुकिंग के लिए अभी तक तमाम पर्यटक आ चुकें हैं.
काशी की टेंट सिटी में तमाम मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. इसमे रहने वाले किसी भी पर्यटक को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी. इस टेंट सिटी में बैंक्वेंट हॉल, कांफ्रेस रुम, व्यक्तिगत रुम समेत तमाम कटगरी है जिसको अपने अनुसार लोग बुक कर सकते हैं और गंगा किनारे लुफ्त उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Tent City Varanasi: सीएम योगी ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण, 13 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन