इंडिया न्यूज, वाराणसी।
The Icy Wind Shivered : पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में ठिठुरन बढ़ा दी है। आठ से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने से दिन में धूप का असर नहीं दिख रहा है। शाम को गलन और बढ़ जा रही है। बुधवार सुबह धूप निकली मगर ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही। मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान में दशमलव चार डिग्री सेल्सियस की कमी और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली है।
जिला प्रशासन के अनुसार मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में ठंड बढ़ने और शीतलहर के प्रकोप की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। इस वजह से ही ठंड अधिक लग रही है। अभी तीन चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मंगलवार को 21.2 और न्यूनतम तापमान 5.2 से बढ़कर मंगलवार को 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
(The Icy Wind Shivered)