होम / UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam : लोअर पीसीएस प्री परीक्षा में सवाल गलत, आयोग ने दिए सबको बोनस अंक

UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam : लोअर पीसीएस प्री परीक्षा में सवाल गलत, आयोग ने दिए सबको बोनस अंक

• LAST UPDATED : February 25, 2022

इंडिया न्यूज, देहरादून।

UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा आयोग ने 12 दिसंबर को कराई थी। खास बात यह है कि इस परीक्षा में 12 सवाल या उनके विकल्प गलत होने की वजह से आयोग ने सभी उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए हैं। (UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam)

आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अब प्री परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए 28 अगस्त को मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। इसकी अलग से जानकारी आयोग जारी करेगा। इस परीक्षा में 12 सवाल ऐसे पूछे गए थे जो कि या तो गलत थे या उनके विकल्प गलत थे।

जनरल की कटऑफ रही 105 अंक (UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam)

लिहाजा, आयोग ने सभी उम्मीदवारों को इसके बोनस अंक देते हुए संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी अधिकारी, कर निरीक्षक और खांडसारी निरीक्षक के लिए जनरल की कटऑफ 105 अंक रही है। (UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam)

जबकि एससी की 94.24, एसटी की 98.50, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की 105-105 अंक रही है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक के पदों के लिए जनरल की कटऑफ 41.25, एससी की कटऑफ 41.25, ओबीसी की कटऑफ 42.50 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 46.75 अंक रही है।

(UKPSC Questions Wrong in Lower PCS Pre Exam)

Also Read : Sister of Yogi Asking Devotes UP Election Trends : योगी की जीत के लिए प्रार्थना, भाई के लिए चिंतित हैं शशि पयाल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox