होम / यूपी कैबिनेट (UP cabinet) बैठक में मिली खेल नीति को मंजूरी, यूपी करेंगी खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन

यूपी कैबिनेट (UP cabinet) बैठक में मिली खेल नीति को मंजूरी, यूपी करेंगी खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन

• LAST UPDATED : March 10, 2023

(Sports policy approved in UP cabinet meeting): आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (UP cabinet) कराया गया।

  • पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
  • बैठक में क्या था अहम्

जिसमे कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी ने की थी। आज इस बैठक में प्रदेश के लिए खेल नीति को मंजूरी दे दी गई।

बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि बैठक में चार निजी विश्विद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई है।

उन चार निजी विश्विद्यालय में टीएस मिश्रा, वरुण अर्जुन विश्विद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्विद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्विद्यालय बिजनौर भी शामिल है। बता दे इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में स्क्रैप वाहन को निष्प्रयोज करने पर दी जाने वाली छूट अब मान्य होगी।

पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बैठक में 65 करोड़ रुपये खर्च पर अयोध्या में दो किमी मार्ग के विस्तारीकरण और चौड़ीकरण की मंजूरी मिली है।

बैठक में क्या था अहम्

1 – खेलो इंडिया प्रतियोगिता का यूपी में किया जायेगा आयोजन।

2 – राशन कार्ड धारक को नई नोडल एजेंसी की तय दी जाएगी जानकारी। राशन कार्ड धारक को मिलेगी राशन प्राप्ति की रसीद और मोबाइल पर मिलेगा सन्देश।

3 – बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र के सत्रावसान को मिली मंजूरी।

4 – कैबिनेट ने प्रदेश में औद्योगिक क्लस्टर बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

5 – बाराबंकी, मऊ और रायबरेली में बंद मिलों की जमीन पर एमएसएमई पार्क और आईटी पार्क बनाया जायेगा।

6 – यूपी सरकार प्रकाशित कराएगी कक्षा 1 और 2 की पुस्तक।

also read-  निकाय चुनाव के तारीखों को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, जल्द होगा चुनाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox