आपको बता दें कि 16 मार्च से 8,753 केंद्रों पर परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इसबार 58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
इनमें 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं। कुल 8,753 परीक्षा केंद्रों में से 242 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। प्रयागराज समेत 16 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। खुफिया एजेंसियों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
येे भी पढ़ें- UP CRIME: लखीमपुर खीरी में जमीनी विवाद बना मौत का कारण, नाबालिग की धारदार हथियार से हत्या परिवार के अन्य सदस्य घायल