होम / UP Liquor Shops Timing: शराब प्रेमियों के लिए खुशबरी! यूपी में नए साल के मौके पर देर रात तक खुले रहेंगे ठेके  

UP Liquor Shops Timing: शराब प्रेमियों के लिए खुशबरी! यूपी में नए साल के मौके पर देर रात तक खुले रहेंगे ठेके  

• LAST UPDATED : December 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज),UP Liquor Shops Timing: यूपी में क्रिसमस और नए साल के खाश अवसर पर शराब पीनेवालों को सरकार की ओर से खास तोहफा मिला है। इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर देर रात तक पार्टी किया जा सकेगा। दुकानों पर देर रात तक देशी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री होगी। देशी, विदेश शराब की दुकानें 11 बजे तक खुली रहेंगी।

11 बजे तक कर सकेंगे शराब की खरीदारी

क्रिसमस के अवसर पर 24 जनवरी को रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. की तरफ ओर से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के खास अवसर पर 1 दिन पहले और नए साल की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की अनुमती दी गई है।

शराब की बिक्री के लिए 1 घंटे बढ़ाए गए

प्रदेश में सुबह 10 बजे से दुकानों को खोलकर रात 11 बजे तक बंद करा जा सकेगा। कुल 13 घंटों के लिए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। बता दे कि यूपी सरकार 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। जिसके तहत योगी सरकार 50 हजारा करोड़ से ज्यादा राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इस नीति को 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी किया जाएगा। आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री का समय 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।

ALSO READ:

Exclusive: राम मंदिर उद्घाटन में अखिलेश जाएंगे या नहीं, उन्होंने खुद बताया है 

Shani Dev: सर्दियों में रखना है शनिदेव को प्रसन्न, तो कर ले ये काम, नहीं आएंगे जीवन में दुख

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox