UP NEWS: प्रॉपर्टी डीलर साहब लारी पर अवैध रूप से सरकारी जमीन को कब्जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने करवाई कि है। पुलिस ने जाजमऊ निवासी साहब लारी, नौशाद लारी समेत 28 पर दो केस दर्ज किए हैं। इसके बाद पुलिस उसकी छानबीन में लग गयी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के फोन का लोकेशन ट्रैक करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोकेशन कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली का दिखा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी दिल्ली के किसी ओयो होटल में छिपा है। पहला केस सरकारी जमीन को कब्जाने का है तो वही दूसरा केस निजी जमीन को कब्जा करने के संबंध में हैं। शासन के द्वारा आदेश देने के बाद कमिश्नरी पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का लोकेशन कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली में मिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस की दो टीमें रवाना हो गयी है। अपने एक दोस्त से आरोपी ने दुबई में भी होने की बात कही है। जबकि सूत्रों के हिसाब से साहब लारी दिल्ली के किसी ओयो होटल में है। इसके साथ ही कमिश्नरी बनने से पहले पुलिस की जमीन पर कब्जा करने वाले कटरी निवासी शातिर और उसके बेटे के खिलाफ भू-माफिया को गिरफ्तार किया गया है। हलाकि उन दोनों को बेल मिल गयी थी और अब वो दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस का कहना है की जल्द ही पड़ा जायेगा आरोपी लारी। पुलिस की टीम अपना काम कर रही है।