UP NEWS : एटा के अवागढ में भारतीय किसान यूनियन भानु के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के अंतर्गत चलाए गए अभियान में जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में आवागढ़ विकासखंड के वीडियो का घेराव करके अतिवीर सिंह प्रधान से आवास दिलाने के नाम पर लिए गए ₹40000 वापस कराए गए।
खबर में खास:-
खंड विकास अधिकारी का कहना है कि इस मामलें को लेकर उच्चाधिकारियों की तरफ से कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भारी धांधली के आरोप पिछले 1 माह से लगते आ रहे हैं। इसमें कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। बीते सप्ताह भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर के द्वारा पीडी कार्यालय का घेराव कर चेतावनी दी गई थी कि आवास मामले में किए गए घोटालों की ईमानदारी से जांच कराई जाए लेकिन जांच के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया।
खंड विकास अधिकारी जाकिर अली का कहना हैं कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर का कहना है कि यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।पीढ़ी कार्यालय का घेराव कर 10 मार्च को आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।