UP NEWS: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने प्रदेश की जनता को होली का तोहफा दिया हैं। इस वर्ष होली पर 7 से 9 मार्च तक प्रदेश में बिजली की कटौती नहीं होगी। इस सम्बन्ध योगी सरकार नें कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अफसरों को सूचना दे दिया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आदेश के अनुरूप पावर कॉपोर्रेशन लि.(UPPCL) की ओर से होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो सभी डिस्काम के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि वे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी आवश्यक कार्यो को कर लें। टोल फ्री नम्बर 1912 पर बिजली आपूर्ति सम्बन्धित समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
उन्होंने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अभी से अपने स्तर से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें। एम देवराज ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था के लिए सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें।
ALSO READ:UP NEWS: नशे में ड्राइवर ने पिकअप को बनाया रॉकेट, हादसे में 2 लोग घायल