होम / UP NEWS: योगी आदित्यनाथ ने फूलों से खेली होली, गोरखपुर में एक निकाली गयी शोभा यात्रा

UP NEWS: योगी आदित्यनाथ ने फूलों से खेली होली, गोरखपुर में एक निकाली गयी शोभा यात्रा

• LAST UPDATED : March 6, 2023

(UP NEWS: Yogi Adityanath played Holi with flowers, a procession was taken out in Gorakhpur): होली के एक दिन पहले ये परम्परा है, की होलिका दहन की परम्परा है, जो कि पूरे देश में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाती है। लेकिन गोरखपुर (Gorakhpur) में इस होलिका दहन के बाद गोरखपुर में एक शोभा यात्रा निकाली जाती हैं। और इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ गोरखपुर के सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने किया।

खबर में खास:

  • त्यौहार धर्म के मार्ग पर चलने वाले हमें निरंतर प्रेरणा देती है
  • हिन्दू समाज बटा हुआ है, उन्हें होली जैसे पर्व को देखना चाहिए
  • झांकी गोरखपुर में 1927 से निकाली जाती है

त्यौहार धर्म के मार्ग पर चलने वाले हमें निरंतर प्रेरणा देती है

ये शोभा यात्रा महानगर के कई चौराहों से होते हुए, झांकी के रूप में निकाली जाती है, आपको बता दे की गोरखपुर के सासंद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पर्व और त्यौहार धर्म के मार्ग पर चलने वाले और न्याय के मार्ग पर चलने की हमें निरंतर प्रेरणा देती है।

हिन्दू समाज बटा हुआ है, उन्हें होली जैसे पर्व को देखना चाहिए

योगी ने कहा कि जो लोग कहते है कि हिन्दू समाज बटा हुआ है, उन्हें होली जैसे पर्व को देखना चाहिए। जिसमे छोटा बड़ा ऊंच नीच का कोई भेद नहीं, सब लोग एक साथ आते है, एक साथ नाचते है, रंग गुलाल एक दुसरे पर डाल करके, आपसी सदभाव और प्रेम का उदाहरण कही भी नहीं देखने को मिलता है।

 

झांकी गोरखपुर में 1927 से निकाली जाती है

झांकी में मौजूद लोगो का ये भी मानना है कि ये झांकी गोरखपुर में 1927 से निकाली जाती है, और ये एशिया का अकेली शोभायात्रा है, जहां पहुचे सीएम योगी यहां पहुंचकर भगवान नरसिंह की आरती की और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के मतलब को भो बताया। जिसके बाद सीएम योगी ने मंच से सभी पर फूलों की वर्षा की, इस दौरान सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह सहित हिन्दू युवा वाहिनी के पद्दधिकारी भी मौजूद रहे,

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए

इस दौरान फूलों की वर्षा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं लेकिन आसपास के लोगों ने अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली खेली और एक दूसरे को बधाई भी दी साथ ही बुराई पर अच्छाई के बातों को भी समझा।

READ ALSO : UP NEWS: योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर को होली के त्यौहार पर दिया गिफ्ट, राजधानी एक्सप्रेस की हुई शुरूआत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox